सिंगरौली में संतोष वर्मा के बयान का विरोध तेज, सर्व समाज ने कोतवाली में धरना देकर की एफआईआर की मांग

सिंगरौली। भोपाल में आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर दिए कथित विवादित बयान का विरोध अब सिंगरौली तक पहुंच गया है। आज दिन बुधवार को सर्व ब्राह्मण समाज सहित अन्य कई संगठनों ने बैढ़न कोतवाली पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने थाना परिसर में धरना देते हुए संतोष वर्मा के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई।

ब्राह्मण समाज की कार्यकारी अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने कहा कि वर्मा का बयान अत्यंत निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि समाज की बेटियों को लेकर इस प्रकार की टिप्पणी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिंगरौली में सर्व समाज एकजुट है। जब तक इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं होती, हमारा विरोध जारी रहेगा। श्री द्विवेदी ने कहा। इस विरोध में करणी सेना समेत अन्य सामाजिक संगठन भी शामिल हो गए। करणी सेना के जिलाध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा कि आईएएस अधिकारी होने के बावजूद संतोष वर्मा ने समाज विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने चेतावनी दी कि एफआईआर दर्ज किए बिना धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। इसी तरह साहू समाज के प्रतिनिधियों ने भी प्रदर्शन में शामिल होकर कड़े शब्दों में इस बयान की निंदा की। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे अधिकारी को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए, जो समाज का विभाजन कर आपत्तिजनक बयान देते हों। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न समुदायों के युवा, महिला और वरिष्ठजन मौजूद रहे। थाना परिसर में नारेबाजी और विरोध के कारण कुछ देर के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लिए संतोष वर्मा पर प्रकरण दर्ज करे, अन्यथा आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

Next Post

फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता का शव, आठ माह पूर्व हुई थी शादी 

Wed Nov 26 , 2025
पिपलियामण्डी। टीलाखेड़ा में बुधवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब महज आठ माह पूर्व विवाह बंधन में बंधी एक नवविवाहिता का शव उसके ही घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। शांत इलाके में हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की भारी भीड़ […]

You May Like