पानसेमल,,
बड़वानी दौरे पर दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री इंदरसिंह परमार से पानसेमल विधायक श्याम बरडे एवं जनभागीदारी अध्यक्ष सचिन चौहान ने मुलाकात कर पानसेमल नगर में संचालित श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय,पानसेमल में कला एवं विज्ञान संकाय की स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने की मांग की। इसके साथ खाली पदो पर स्थाई प्राध्यापकों की नियुक्ति, खेल मैदान के समतलीकरण, स्थाई पहुंच मार्ग एवं पुलिया निर्माण करने के लिए भी प्रभारी मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञात हो कि महाविद्यालय सत्र 2012- 13 से संचालित होकर कला एवं विज्ञान संकाय की स्नातक की कक्षाए संचालित है जिसमें लगभग 900 के छात्र- छात्राएं अध्ययनरत हैं। बड़वानी एवं सेंधवा की दूरी अधिक होने के कारण छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं। पूर्व में भी सेंधवा दौरे पर आए माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को इन मांगों का ज्ञापन सौंपा गया था। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी मांगों को पूर्ण करने का आश्वास दिया गया हे l महाविद्यालय की इन मांगों को माननीय मुख्यमंत्री जी तक मांग पहुंचाने के लिए एवं आश्वाशन मिलने परlमहाविद्यालय परिवार ने विधायक एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया l