इंदौर: ड्रिंक एंड ड्राइव में जब्त की गई कार से चोरी हुए टायरों के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में यार्ड में तैनात चौकीदार का साला भी शामिल है, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और चोरी के टायर एक गैरेज संचालक को बेच दिए थे.पुलिस जांच में सामने आया कि यार्ड के चौकीदार का साला अभिषेक उर्फ कालू, जो खाचरोद जिला देवास का निवासी है, वारदात के समय अपने जीजा से मिलने आया था.
उसने अपने साथी प्राणसिंह चोपड़ा निवासी धीरज नगर के साथ मिलकर कार के टायर चुराए और इन्हें साँई गैरेज, निरंजनपुर के संचालक संदीप पिता सरदार पटेल को बेच दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों प्राणसिंह, अभिषेक और संदीप को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गैरेज संचालक संदीप पर भी केस दर्ज किया है.
