कार से टायर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

इंदौर: ड्रिंक एंड ड्राइव में जब्त की गई कार से चोरी हुए टायरों के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में यार्ड में तैनात चौकीदार का साला भी शामिल है, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और चोरी के टायर एक गैरेज संचालक को बेच दिए थे.पुलिस जांच में सामने आया कि यार्ड के चौकीदार का साला अभिषेक उर्फ कालू, जो खाचरोद जिला देवास का निवासी है, वारदात के समय अपने जीजा से मिलने आया था.

उसने अपने साथी प्राणसिंह चोपड़ा निवासी धीरज नगर के साथ मिलकर कार के टायर चुराए और इन्हें साँई गैरेज, निरंजनपुर के संचालक संदीप पिता सरदार पटेल को बेच दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों प्राणसिंह, अभिषेक और संदीप को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गैरेज संचालक संदीप पर भी केस दर्ज किया है.

Next Post

राजस्थान से ला रहे थे 2.2 करोड़ की एमडी ड्रग्स,दो तस्कर गिरफ्तार

Mon Jun 2 , 2025
इंदौर: क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के दो युवकों के कब्जे से 255 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक मोटरसाइकिल और दो आईफोन जब्त किए हैं. जब्त ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ पचास लाख रुपए बताई जा रही है.पुलिस ने रेलवे अंडरब्रिज, एमआर 4 रोड के पास दोनों आरोपियों […]

You May Like