नयी दिल्ली 15 मई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी पर हुई नकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर उस टिप्पणी को एक्स एवं इंस्टाग्राम से हटा लिया है।
सुश्री राणावत ने एक्स पर अपनी नयी पोस्ट में कहा, “आदरणीय (भाजपा के) राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मुझे फ़ोन करके कहा कि मैं ट्रम्प द्वारा एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में निर्माण न करने के लिए कहने से संबंधित ट्वीट को हटा दूँ। मुझे अपनी निजी राय पोस्ट करने का खेद है, निर्देशों के अनुसार मैंने इसे तुरंत इंस्टाग्राम से भी हटा दिया।धन्यवाद।”
सुश्री राणावत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक्स एवं इंस्टाग्राम पर टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति श्री ट्रंप की तुलना की थी और पीएम मोदी को श्री ट्रंप से श्रेष्ठ बताया था। इस टिप्पणी को देखने के बाद कई लोगों उन्हें इसे हटा लेने की सलाह दी थी।
