
ग्वालियर। केंद्रीय गृह मंत्रालय सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की भर्ती के लिए एक पोर्टल तैयार कर रहा है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और कटनी जिलों में ये भर्तियां की जाएंगी। भारत सरकार आपातकालीन स्थिति में इन वॉलंटियर्स को प्रशिक्षण प्रदान करेगी। पोर्टल के जरिए भर्ती प्रक्रिया, आई-कार्ड और यूनिफॉर्म जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। सिविल डिफेंस जिलों में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें समाज के प्रमुख व्यक्तियों को शामिल किया जा रहा है। वॉलंटियर्स के प्रबंधन के लिए सिविल डिफेंस वार्डन और ब्लैकआउट वार्डन भी नियुक्त किए जाएंगे। ये वार्डन युद्ध या अन्य आपातकालीन स्थितियों में अपने अधीन वॉलंटियर्स को एक्टिव करेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।
