संभागाआयुक्त ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स भूखंड का निरीक्षण किया

इंदौर:संभागायुक्त ने रिंग रोड स्थित आईडीए द्वारा निर्मित अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल और प्रस्तावित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स प्लॉट का दौरा किया.आईडीए के अधिकारियों ने स्विमिंग पूल के संचालन की जानकारी निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त एवं सह प्राधिकरण अध्यक्ष दीपक सिंह को दी गई.

आयुक्त सिंह को बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल पर वर्तमान में 20 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के तैराक तैयारी कर रहे है. इसके साथ ही जिम और बच्चों स्विमिंग पूल का संचालन किया जा रहा है. संभागायुक्त सिंह ने प्रस्तावित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के भूखंड का भी निरीक्षण किया. साथ ही उक्त प्लॉट पर योजना के क्रियान्वयन पर अधिकारियों से चर्चा की

Next Post

सिंहस्थ के सभी निर्माण कार्य समय पर पूरे हों

Fri May 9 , 2025
इंदौर: संभागायुक्त दीपक सिंह ने सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रख कर किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सिंहस्थ-2028 के अंतर्गत रेसीडेंसी स्थित विश्राम भवन गेस्ट हॉउस में उन्नयन कार्य किया जाना है. इसके अलावा निरंजनपुर […]

You May Like