सीहोर. आष्टा एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा द्वारा 15 उचित मूल्य की राशन दुकानों पर इकेवाईसी के कार्य में लापरवाही बरतने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने पर कार्रवाई की गई है और इन दुकानों पर 2 हजार रुपए प्रति दुकान पर आंशिक प्रतिभूति राशि का जुर्माना लगाया गया है. एसडीएम द्वारा सिद्दीकगंज, कजलास, मेहतवाड़ा, श्यामपुरा, सिंगार चोरी, बरछापुरा, कन्नौद मिर्जी, करूणा भंडार कोठरी, कुरावर, गणेश भंडार जावर एवं आष्टा वार्ड नंबर 15,11,17,18,16 में स्थित दुकानों एवं अन्य दुकानों पर कार्रवाई की गई है. बताया जाता है कि कलेक्टर बालागुरू के ने सभी तहसीलों के अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि सभी उपभोक्ताओं के ईकेवाईसी समय अवधि में करा लिए जाएं. इसमें कोताही बरतने वाले कई लोगों पर पूर्व में भी प्रशासन द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा चुकी है.
E-KYC लापरवाही :15 राशन दुकानों पर दो हजार का जुर्माना
