E-KYC लापरवाही :15 राशन दुकानों पर दो हजार का जुर्माना 

सीहोर. आष्टा एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा द्वारा 15 उचित मूल्य की राशन दुकानों पर इकेवाईसी के कार्य में लापरवाही बरतने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने पर कार्रवाई की गई है और इन दुकानों पर 2 हजार रुपए प्रति दुकान पर आंशिक प्रतिभूति राशि का जुर्माना लगाया गया है. एसडीएम द्वारा सिद्दीकगंज, कजलास, मेहतवाड़ा, श्यामपुरा, सिंगार चोरी, बरछापुरा, कन्नौद मिर्जी, करूणा भंडार कोठरी, कुरावर, गणेश भंडार जावर एवं आष्टा वार्ड नंबर 15,11,17,18,16 में स्थित दुकानों एवं अन्य दुकानों पर कार्रवाई की गई है. बताया जाता है कि कलेक्टर बालागुरू के ने सभी तहसीलों के अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि सभी उपभोक्ताओं के ईकेवाईसी समय अवधि में करा लिए जाएं. इसमें कोताही बरतने वाले कई लोगों पर पूर्व में भी प्रशासन द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा चुकी है.

Next Post

अस्मत लूटने में असफल रहा तो गला दबाकर की महिला की हत्या

Fri May 9 , 2025
सीहोर.ग्राम चांदबढ़ की लक्ष्मीबाई ठाकुर की हत्या के मामले में मंडी पुलिस ने आरोपी प्रेमनारायण मेवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अधिक मजदूरी का लालच देकर महिला को बाइक पर ले जाकर नींद की गोलियां खिलाईं और दुष्कर्म का प्रयास किया। असफल होने पर गला दबाकर उसकी हत्या […]

You May Like