महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम की तैयारी में जुटीं महापौर मालती राय

भोपाल। देवी अहिल्याबाई होल्कर जन्मशताब्दी कार्यक्रम व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 31 मई को प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में महापौर मालती राय ने विभिन्न स्थानों पर महापौर परिषद के सदस्यों व पार्षदगण से चर्चा की और देवी अहिल्याबाई होल्कर के चित्रों का अवलोकन किया एवं उनमें रंग भी भरे। महापौर राय ने चित्रों का अवलोकन करते हुए कहा कि देवी अहिल्याबाई के यह चित्रण नारी शक्ति, त्याग और सेवा की प्रतीक देवी अहिल्याबाई होल्कर के अद्भुद के व्यक्तित्व को सजीव कर रहा है।महापौर मालती राय ने मंगलवार को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्मशताब्दी के अवसर पर प्रस्तावित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के संबंध में वार्ड क्र.13 के टीलाजमालपुरा, वार्ड क्र. 65 के छत्रसाल नगर, वार्ड क्र. 31 के जवाहर बाल भवन के पास तथा वार्ड क्र. 70 के पंजाबी बाग क्षेत्रों में महापौर परिषद के सदस्यों एवं पार्षदगण व प्रबुद्ध नागरिकों से चर्चा की।

Next Post

ननि ने कई क्षेत्रों से अवैध निर्माण हटाए, चेतावनी भी की जारी

Wed May 28 , 2025
भोपाल। निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने बैरागढ़ मछली मार्केट क्षेत्र में अवैध रूप से चादरे लगाकर बंद किए गए रास्ते को खुलवाया साथ ही नाली के ऊपर अवैध रूप से बनाए गये चबूतरे, छप्पर, फर्सियां, रैम्प, पटिये तथा सड़क पर पड़ा मलमा एवं दुकानों के सामने रखा सामान हटवाया […]

You May Like