रीवा: रीवा पुलिस ने 190 मोबाइलो को खोजकर आवेदको को प्रदान किया. जिले के समस्त थानों एवं सायबर सेल को मोबाइल दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया था. जिस पर जिले के समस्त थानों के द्वारा आवेदको के गुम हुए मोबाइलों को सी.ई.आई.आर.पोर्टल एवं सायबर सेल रीवा के सहयोग से 190 नग मोबाइल फोन कीमत लगभग 25 लाख रूपए को जिले व जिले के बाहर व विभिन्न प्रांतो से खोजकर पुलिस कंट्रोल रूम रीवा में आवेदको को बुला कर उनके मोबाइल वापस प्रदान किए गए.
जिले के थाना समान के द्वारा सर्वाधिक 42 नग मोबाइल फोन खोजे गए एवं थाना रायपुर कर्चुलियान के द्वारा एक ही व्यक्ति के 03 नग मोबाइल को खोजा गया जिसे आज दिनांक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक लाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के द्वारा आवेदकों को प्रदान किया गया. पुलिस कंट्रोल रूम से कुल 140 नग मोबाइल फोन वापस किए गए एवं देहात के थानों के द्वारा आज दिनांक को ही अपने अपने थानों में आवेदको को बुलाकर उनके मोबाइल प्रदान किए गए.
आवेदको के गुम हुए मोबाइलों को खोज कर उन्हे वापस करनें की यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. पुलिस अधीक्षक रीवा के द्वारा थानो के मोबाइल खोज कर लाने वाले कर्मचारियो को नगद इनाम प्रदान करने की घोषणा है. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा (देहात) विवेक लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा (शहर) श्रीमती आरती सिंह, प्रभारी सायबर सेल निरी0 वीरेन्द्र पटेल, थाना प्रभारी समान निरी0 विकास कपीस,थाना प्रभारी बिछिया उनि0 मनीषा उपाध्याय, सायबर सेल व थानों का पुलिस बल एवं मोबाइल प्राप्त करनें वाले आवेदक उपस्थित रहे.
