आतंकियों के कृत्यों के जवाब में प्रधानमंत्री ने दे दिया संदेश : शर्मा

भोपाल, 07 मई (वार्ता) ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि आतंकियों ने देश की बहनों का सिंदूर मिटा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश देने को कहा था, जिसके जवाब में श्री मोदी ने संदेश दे दिया है कि आतंकी कहीं भी हों, बचेंगे नहीं।
श्री शर्मा ने अपने बयान में कहा कि भारतीय सेनाओं ने आज ऑपरेशन सिंदूर सफलतापूर्वक जय हिंद के नारे के साथ साकार किया है। आतंकियों को आज प्रधानमंत्री श्री मोदी की इच्छाशक्ति के अनुरूप जवाब मिला है। आतंकियों ने देश की बहनों का सिंदूर मिटाया और उनसे कहा कि जाकर प्रधानमंत्री को संदेश दे देना, उसके जवाब में श्री मोदी ने आज संदेश दे दिया कि आतंकी दुनिया के जिस हिस्से में होंगे, वहां उन्हें निशाना बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आतंकियों के ठिकाने चाहे पीओके में हों या पाकिस्तान में, उन्हें ठिकाने लगाने का काम सेना ने किया है।

Next Post

अवैध एमडी ड्रग के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Wed May 7 , 2025
रतलाम, 07 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस ने अवैध ड्रग एमडी की तस्करी करते आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब बीस लाख रुपये मूल्य की 200 ग्राम एमडी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि जावरा थाना क्षेत्र में […]

You May Like