हाउसिंग प्रोजेक्ट अधूरा हितग्राहियों को मार्च में मिलने वाले मकान अब तक नहीं मिले

भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हाउसिंग प्रोजेक्ट के अधूरे होने के कारण भोपाल के गंगा नगर ,12 नंबर ,और बागमुगालिया इलाकों में अभी तक हितग्राहियों को मकान नहीं दिए है, जिन्हे मार्च 2025 तक दे दिए जाने चाहिए थे. इस मामले पर आक्रोशित हो कर गंगानगर,12 नंबर और बाग मुगालिया इलाकों के लोगों ने निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर रैली निकाली जो कलेक्टोरेट तक गई। इसके बाद गेट के बाहर बैठ कर धरना दिया,प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि नगर निगम ने दिसंबर 2025 तक मकान देने का वादा किया है, लेकिन सभी लोगों को मकान मिलेंगे, इसकी संभावना कम है। क्योंकि, अब तक कई बिल्डिंग के स्ट्रक्चर भी खड़े नहीं हुए हैं।मंगलवार सुबह 11 बजे बड़ी संख्या में लोग कलेक्टोरेट के बाहर एकत्र हुए और हम अपना अधिकार मांगते हैं जैसे नारों के साथ कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द उन्हें उनके मकान सौंपे जाएं।

इनका कहना है

साल 2017 में नगर निगम ने बड़े-बड़े दावे कर फ्लैट्स की बुकिंग शुरू की थी। 2018 में मैंने 12 नंबर प्रोजेक्ट में आवास बुक कराया था। उस वक्त 18 माह में प्रोजेक्ट पूरा करने का दावा किया था, लेकिन 7 साल बाद भी आवास कब तक बनेंगे, ये खुद निगम अधिकारी नहीं बता पा रहे। प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं हुआ तो निगम ने ठेका कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर उसका टेंडर निरस्त कर दिया , फिर नई कंपनी को टेंडर दिया गया है। इसके बावजूद अब तक घर हैंडओवर नहीं किया गया है। इस कारण बैंक लोन के साथ मकान का किराया भी चुका रहे हैं।

पवन शाक्य, हितग्राही 12नंबर

 

Next Post

नरेला जोड़ से हटा अतिक्रमण, सड़क खुदवाकर गड्ढे किए, सामान जब्त

Wed May 7 , 2025
भोपाल। राजधानी भोपाल के नरेला जोड़ इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर फल-फ्रूट के ठेले लगाकर बार-बार सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाया। टीम ने न केवल अतिक्रमण हटाया बल्कि सड़क के उस हिस्से को जेसीबी […]

You May Like