भोपाल। राजधानी भोपाल के नरेला जोड़ इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर फल-फ्रूट के ठेले लगाकर बार-बार सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाया। टीम ने न केवल अतिक्रमण हटाया बल्कि सड़क के उस हिस्से को जेसीबी से खुदवाकर गड्ढों में तब्दील कर दिया, जहाँ ये ठेले नियमित रूप से लगते थे। इसके साथ ही, मौके से कई ठेले और उनमें रखा सामान भी जब्त कर लिया गया। इसके अतिरिक्त, सड़क किनारे अवैध रूप से संचालित हो रहे वाशिंग सेंटर को भी मौके से हटवा दिया गया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया.पिछले कुछ समय से नरेला जोड़ पर फल और फ्रूट के ठेले वालों द्वारा लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। व्यस्ततम इलाका होने के कारण इन ठेलों के सड़क के किनारे लगने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। राहगीरों और वाहन चालकों को संकरी जगह से निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी। अतिक्रमणकारी कुछ दिन शांत रहने के बाद फिर से उसी जगह पर अपने ठेले लगा लेते थे, जिससे समस्या जस की तस बनी रहती थी।
नरेला जोड़ पर अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बन गई थी। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। इसलिए इस बार सख्त कार्रवाई करना जरूरी हो गया था। सड़क को खुदवाकर गड्ढे करने का उद्देश्य यही है कि भविष्य में कोई भी वहां पर ठेला लगाने की हिम्मत न करे। उन्होंने कहा कि शहर के अन्य इलाकों में भी जहाँ अतिक्रमण की समस्या है।
शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, अतिक्रमण अधिकारी, नगर निगम भोपाल
