अपने सैन्य बलों पर गर्व है – राहुल

नयी दिल्ली 07 मई (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सैन्य बलों की कार्रवाई को गौरवान्वित करने वाला करार देते हुए आज कहा कि सफल सिंदूर अभियान को अंजाम देने वाले अपने सशस्त्र बलों पर उन्हें गर्व है।

श्री गांधी ने कहा ”हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद।”

पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ पहले दिन से ही तीखे तेवर अपनाते हुए श्री गांधी ने इस आतंकी करवाई का करारा जवाब देने का सरकार से आग्रह करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी इस हमले पर हर जवाबी कार्रवाई में सरकार के साथ खड़ी है।

 

Next Post

हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व : केजरीवाल

Wed May 7 , 2025
नयी दिल्ली, 07 मई (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय सैन्य बलों की ओर से आतकवादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई पर कहा कि हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। श्री केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “हमें भारतीय सेना और […]

You May Like