लखनऊ (वार्ता) लखनऊ के खेल प्रमोटर जतिन वर्मा को यूपी फेंसिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है जबकि वरिष्ठ खेल प्रशासक अभिजीत सरकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर चुने गए हैं।
एसोसियेशन की वार्षिक आम सभा की बैठक में मंगलवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मीटिंग हाल में संघ के रिक्त पदों को मनोनयन के माध्यम से भरा गया। यह पद निवर्तमान अध्यक्ष पंकज सिंह (भाजपा विधायक) द्वारा पद छोड़ने के चलते रिक्त हुआ था।
बैठक में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक के तौर पर महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व खेल विभाग के पर्यवेक्षक के तौर पर लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना की मौजूदगी रही।
