इंदौर: शहर के कनाडिया ब्रिज के पास सोमवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में नुकसान की खबर नहीं है, हालांकि कार को काफी क्षति पहुंची है। पुलिस की मदद से जेसीबी और क्रेन की सहायता से कार को नाले से बाहर निकालने का काम जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में सुरक्षा दीवार या बैरियर नहीं होने से इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों की पुष्टि की जा रही है।
