कनाडिया ब्रिज के पास नाले में गिरी कार

इंदौर: शहर के कनाडिया ब्रिज के पास सोमवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में नुकसान की खबर नहीं है, हालांकि कार को काफी क्षति पहुंची है। पुलिस की मदद से जेसीबी और क्रेन की सहायता से कार को नाले से बाहर निकालने का काम जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में सुरक्षा दीवार या बैरियर नहीं होने से इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों की पुष्टि की जा रही है।

Next Post

यमन के होदेदाह प्रांत पर इजरायली हवाई हमलों में दो की मौत, 42 घायल: स्वास्थ्य अधिकारी

Tue May 6 , 2025
सना, 06 मई (वार्ता) इजरायली लड़ाकू विमानों ने सोमवार को यमन के होदेदाह प्रांत पर दर्जनों हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 42 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी हूती आतंकवादी समूह द्वारा संचालित स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को दी। हमलों से […]

You May Like