इंदौर: शहर में सोमवार का दिन चार परिवारों के लिए दुखद रहा. अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई एक युवक सड़क हादसे में घायल होने के बाद जिंदगी की जंग हार गया, जबकि दो युवाओं और एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं करंट लगने से भी एक व्यक्ति की मौत हो गई.पुलिस रिकार्ड के अनुसार मूल रूप से राजगढ़ जिले के ब्यावरा निवासी 24 वर्षीय आशीष नागर इंदौर के शुक्ला नगर में किराए से रहकर नौकरी करता था.
2 जून को उसका जन्मदिन था, उस दिन वह दोस्तों के साथ खाना खाकर लौट रहा था, तभी राजेंद्र नगर क्षेत्र की आवासा कॉलोनी के सामने एक बाइक उससे टकरा गई. गंभीर घायल आशीष को इलाज के लिए बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो हफ्ते तक इलाज चला और रविवार देर रात उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने इलाज के नाम पर लाखों रुपए का बिल थमा दिया, लेकिन समय पर सही इलाज नहीं मिला, जिससे उसकी जान चली गई.
उधर आजाद नगर क्षेत्र में 23 वर्षीय रजनी शेरवानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके पिता हलवाई हैं और घटना के समय काम पर थे, जबकि मां घर पर ही थीं. रजनी मोबाइल चला रही थी और कुछ देर बाद वह फंदे पर लटकी मिली. वह पढ़ाई पूरी कर चुकी थी और नौकरी करती थी. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. एक अन्य मामले में चंदन नगर थाना क्षेत्र के राजनगर निवासी 20 वर्षीय वासुदेव मुरलीधर ने भी फांसी लगाकर जान दे दी. वह कॉलेज का छात्र था और उसके पिता व्यवसायी हैं. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. इसके अलावा विदुर नगर निवासी 40 वर्षीय बाबूलाल पिता जानकीलाल की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया. सभी मामलों में पुलिस जांच कर रही है.
