कड़ी धूप में महारानी 4 की शूटिंग कर रही हैं हुमा कुरैशी

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी अपनी आने वाली वेबसीरीज महारानी 4 की शूटिंग कड़ी धूप में भोपाल में कर रही हैं।

हुमा कुरैशी ने वेबसीरीज महारानी के तीन पार्ट में काम किया है। अब इसका चौथा सीजन आने वाला है। महारानी सीरीज में हुमा ने रानी भारती का किरदार निभाया है, जिसे काफी पसंद किया। यह शो बिहार की राजनीति की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

हुमा कुरैशी इन दिनों महारानी सीजन 4 की शूटिंग कर रही हैं। वह मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में महारानी 4 की शूटिंग कर रही हैं।भोपाल में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके बावजूद हुमा ने सीरीज के शूटिंग शेड्यूल को नहीं टाला और कड़ी मेहनत के साथ वह महारानी 4 के लिए तैयारी कर रही हैं। महारानी 4 इस साल के अंत में ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जा सकता है।

Next Post

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का फर्स्ट पोस्टर हुआ रिलीज

Tue May 6 , 2025
मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता-फिल्मकार आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है। वर्ष 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का सीक्वल कहे जा रहे ‘सितारे ज़मीन पर’ का एलान होते ही लोगों में एक्साइटमेंट बना हुआ था। और अब […]

You May Like