
जबलपुर। शुक्रवार दोपहर को संभाग क्रमांक 4 स्थित पश्चिम मध्य रेलवे के मदनमहल स्टेशन परिक्षेत्र में स्थित संपत्ति का नाप लेने जब नगर निगम के अधिकारी अमले के साथ पहुंचे तो उन्हें रेलवे अधिकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने नाप लेने में आपत्ति दर्ज कराई। वहीं अपर आयुक्त अंजू सिंह ने बताया कि मदनमहल स्टेशन परिसर के बाहर वरिष्ठ खंड अभियंता आर.के. गुप्ता सहित अन्य के द्वारा सम्पत्ति की नाप करने से मना किया गया।
कहा गया कि इस बारे में रेल प्रशासन लगातार पत्राचार कर रहा है। इस प्रकार का अंकुश लगाने से प्रचलित कार्यवाही जो बकाया करों के लिए प्रचलन में है वह प्रभावित हो रही है। अंत में विरोध के बाद नगर निगम अमले ने जमीन का नाप लिया।
बकाया करों की कार्रवाई हो रही प्रभावित
अपर आयुक्त अंजू सिंह के अनुसार रेलवे प्रशासन के द्वारा नाप लेने पर आपत्ति जताई जा रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में सर्वे में रेलवे संपत्ति में जो भी परिवर्तन आएंगे उसके अनुसार डिमांड में सुधार किया जाएगा। क्योंकि रेलवे के पूर्व रहवासियों के द्वारा व्यवसासी संपत्ति की मांग लगातार की जा रही है जो अनुचित है। रेलवे प्रशासन द्वारा बकाया करों का भुगतान भी शेष है। उक्त कार्यवाही संभाग क्रमांक 4 अंतर्गत रेलवे प्रशासन की संपत्ति में की गई है।
