कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान
मुरैना:न्यू आमपुरा स्थित हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे भीषण आग लग गई। आग की चपेट में शोरूम में रखी अन्य स्कूटी और बैटरियां भी आ गईं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरे इलाके में धुआं फैल गया, जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस घटना में लगभग आठ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना आज शुक्रवार सुबह 11 बजे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई।
शोरूम के संचालक महेश राठौर ने बताया कि वे रोज की तरह स्कूटी चार्ज कर रहे थे, जब अचानक बैटरी में विस्फोट हुआ और आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कर्मचारियों को भागकर जान बचानी पड़ी। आसपास के दुकानदार और रहवासी भी घबरा गए और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कई नई और पुरानी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी जल गईं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक शोरूम में रखी कई नई और पुरानी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, बैटरियां और अन्य उपकरण जलकर राख हो चुके थे।
शोरूम संचालक के अनुसार, इस हादसे में उन्हें करीब आठ लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने से गोदाम का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई। चारों ओर घना धुआं छा गया, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ
