इंदौर:एमवाय अस्पताल में देर रात इलाज के लिए लाई गई एक प्रधान आरक्षक की पत्नी की संदिग्ध पस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरु कर दी है.एमवाय से मिली जानकारी के अनुसार फर्स्ट बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक रंजीत गुप्ता की 35 वर्षीय पत्नी रोशनी की गुरुवार देर रात तबीयत बिगडऩे पर भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मामले में सदर बाजार पुलिस ने बताया कि रंजीत गुप्ता देर रात करीब 3 बजे पत्नी को बेसुध हालत में लेकर एमवाय पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि रोशनी को कब्ज और स्लिप डिस्क की शिकायत थी, जिसकी वह लगातार दवाइयां भी ले रही थीं। रात में अचानक घबराहट होने पर बटालियन परिसर स्थित मेडिकल विभाग से डॉक्टर बुलाया था, इसके बाद ही उन्होंने एमवाय रेफर कर दिया था, मगर अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है।
