अनोखी चोरी: नमक ले गया चोर

जबलपुर: जेवर, नगदी चोरी की घटनाएं तो हर दिन प्रकाश में आती है। लेकिन गढ़ा थाना क्षेत्र में एक अनोखी चोरी हुई जिसमें स्कूटी सवार चोर नमक चुराकर ले गया। जिसकी शिकायत गढ़ा थाने में की गई।जानकारी के मुताबिक गढ़ा थानांतर्गत देवताल गढ़ा स्थित श्रीराम किराना दुकान संचालक जयपाल प्रजापति उर्फ छोटे ने थाना गढ़ा में शिकायत दी है.

उनकी दुकान के बाहर रखी नमक की पांच बोरी तडक़े चार बजे एक स्कूटी वाहन चालक स्कूटी में रखकर भाग गया। नमक बोरियों की कीमत हजार रुपए है। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Next Post

अब तीन साल में पास कर सकते है AIBE

Thu May 1 , 2025
जबलपुर: नव नामांकित होने वाले अधिवक्ताओं के लिये राहत भरी खबर है। दरअसल पहले नामांकित होने के उपरांत दो वर्ष में ऑल इंडिया एग्जाम बार (एआईबीई) उत्तीर्ण करना आवश्यक था, लेकिन एसबीसी की मांग पर बीसीआई ने नामांकित अधिवक्ताओं को जारी प्रावधिक नामांकन अवधि में एक साल की बढ़ोत्तरी करते […]

You May Like