भारत ने नियंत्रण रेखा पर अकारण फायरिंग के प्रति पाकिस्तान को आगाह किया

नयी दिल्ली 30 अप्रैल (वार्ता) पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में उपजी तनावपूर्ण स्थिति के बीच भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों की मंगलवार रात हॉटलाइन पर बातचीत हुई जिसमें भारत ने पाकिस्तान को नियंत्रण रेखा पर अकारण फायरिंग के प्रति आगाह किया।

सूत्रों के अनुसार दोनों देशों की सेनाओं के संचालन महानिदेशक हर सप्ताह मंगलवार को नियमित रूप से बात करते हैं। इस बातचीत के दौरान भारत के सैन्य संचालन महानिदेशक ले. जनरल राजीव घई ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पाकिस्तान द्वारा बेवजह की जा रही फायरिंग का मुद्दा उठाया। उन्होंने पाकिस्तान को अकारण फायरिंग के प्रति आगाह भी किया।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के सैनिक पिछले पांच दिन से नियंत्रण रेखा पर चौकियों से लगातार बेवजह फायरिंग कर रहे हैं। भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया है।

Next Post

जाति जनगणना कराना सही कदम, शुरु से रही हमारी यह मांग- कांग्रेस

Wed Apr 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 30 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जाति जनगणना कराने के सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए बुधवार को कहा कि कांग्रेस शुरु से यही मांग कर रही है और सरकार ने इसे […]

You May Like