नयी दिल्ली 30 अप्रैल (वार्ता) पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में उपजी तनावपूर्ण स्थिति के बीच भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों की मंगलवार रात हॉटलाइन पर बातचीत हुई जिसमें भारत ने पाकिस्तान को नियंत्रण रेखा पर अकारण फायरिंग के प्रति आगाह किया।
सूत्रों के अनुसार दोनों देशों की सेनाओं के संचालन महानिदेशक हर सप्ताह मंगलवार को नियमित रूप से बात करते हैं। इस बातचीत के दौरान भारत के सैन्य संचालन महानिदेशक ले. जनरल राजीव घई ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पाकिस्तान द्वारा बेवजह की जा रही फायरिंग का मुद्दा उठाया। उन्होंने पाकिस्तान को अकारण फायरिंग के प्रति आगाह भी किया।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के सैनिक पिछले पांच दिन से नियंत्रण रेखा पर चौकियों से लगातार बेवजह फायरिंग कर रहे हैं। भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया है।