इंदौर निवासी गिल बने कनाडा में सांसद

इंदौर: कनाडा के आम चुनावों में मप्र इंदौर शहर के निवासी सांसद चुने गए. शहर की विष्णुपुरी कॉलोनी के निवासी अमरजीत सिंह गिल ने इतिहास रचते हुए टोरोंटो के ब्रेम्पटन वेस्ट लोकसभा सीट से कंजर्वेटिव पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता है. गिल इंदौर के वैष्णव स्कूल और वैष्णव पॉलिटेकनिक कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करने के बाद सन 1996 में कनाडा में जा बसे थे.

उन्होंने कनाडा की वर्तमान महिला हेल्थ मिनिस्टर केमल (ब्रिटिश मूल) को कड़े मुकाबले में लगभग 1400 वोट से हराया है. कनाडा की संसद में पहुँचने वाले अमरजीत सिंह गिल भारतीय मूल के अब पहले इंदौर निवासी है. गिल के स्वर्गीय पिताजी भारतीय सेना में अपनी सेवाएँ दे चुके है.

Next Post

न्यूजीलैंड निवासी पति व अन्य को राहत नहीं

Wed Apr 30 , 2025
जबलपुर: मप्र हाईकोर्ट के जस्टिस एमएस भट्टी की एकलपीठ ने न्यूजीलैंड निवासी कुणाल बोरीकर सहित अन्य के विरुद्ध एफआईआर निरस्त करने से इंकार कर दिया है। मामला पत्नी द्वारा दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाए जाने संबंधित है।मामले की सुनवाई के दौरान अनावेदक आकांक्षा बोरीकर की ओर से अधिवक्ता अभय सोनी […]

You May Like