आईपीएल 2028 में खेले जा सकते है 94 मैच: अरुण धूमल

मुम्बई (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2028 में प्रत्येक टीम के एक दूसरे के खिलाफ घरेलू और घर से बाहर मुकाबलों के लिए 94 मैचों की आवश्यकता होगी।

आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि 2028 से शुरू होने वाले अगले मीडिया राइट्स चक्र में घरेलू और बाहर के 94 मैचों के प्रारूप को लेकर गंभीरता से समीक्षा करेगा। आईपीएल की विंडो अगले दो वर्षों के भविष्‍य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में लॉक कर दी गई है, जो मार्च के मध्य से मई के अंत तक चलेगी।

धूमल ने कहा, “ यह एक अवसर हो सकता है। हमने बीसीसीआई आंतरिक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पारिषद (आईसीसी) में चर्चा की है। प्रशंसकों की रुचि जिस तरह आईसीसी स्पर्धा और द्विपक्षीय सीरीज की अपेक्षा फ्रेंचाइजी क्रिकेट को लेकर बदल रही है, हमें इस पर अधिक गंभीरता से बात करनी होगी।

उन्होंने कहा, “आदर्श रूप से, हम एक बड़ी विंडो चाहते हैं, या 74 से 84 या 94 मैचों तक जाना चाहते हैं। ताकि प्रत्येक टीम हर टीम के खिलाफ घर और घर के बाहर मैच खेल सके, इसके लिए आपको 94 मैच चाहिए।”

उन्होंने कहा, “अभी के लिए 10 टीमें पर्याप्त हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात है टूर्नामेंट की गुणवत्ता और प्रशंसकों की रुचि बनाए रखना। ”

 

Next Post

डीसी का लक्ष्य केकेआर के खिलाफ जोरदार वापसी करना

Tue Apr 29 , 2025
नयी दिल्ली, (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) अरुण जेटली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की मेजबानी करते हुए जोरदार वापसी करना चाहेगी। अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक सफल और खेल का आनंद लिया है। डीसी ने […]

You May Like