मुंबई, (वार्ता) सोनी सब के लोकप्रिय शो तेनाली रामा में विषकन्या लैला की भूमिका निभाने पर पवित्रा पुनिया ने कहा कि विषकन्या खतरनाक, रहस्यमयी और विष से भरी है और इन गुणों ने इस भूमिका को उनके लिये और भी रोमांचक बनाया है।
पवित्रा पुनिया ने अपने किरदार विषकन्या लैला, तेनाली रामा की सफलता और अपने अनुभवों के बारे में खुलकर बातचीत की।उन्होंने कहा, ‘मुझे इस किरदार में सबसे ज्यादा आकर्षक इसकी रहस्यमयी प्रकृति लगी। मुझे हमेशा से फैंटेसी और कॉस्ट्यूम ड्रामा पसंद रहा है। इस तरह के किरदारों में एक्शन, इंटेंसिटी और रहस्य होता है, जो मुझे बेहद पसंद हैं। इसलिए इस भूमिका को निभाने से इनकार करने का तो सवाल ही नहीं था।’
अपने किरदार के बारे में बात करते हुये उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो इस तरह के किरदार निभाने के लिए मुझे ज्यादा तैयारी की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि ये भूमिकाएं मुझे स्वाभाविक रूप से मिल जाती हैं। यह मेरा यूएसपी बन गया है और मुझे इस पर गर्व है। मुझे खुशी है कि निर्माता मुझमें ऐसे किरदारों को निभाने की क्षमता देखते हैं। मैं हमेशा 100 प्रतिशत मेहनत करती हूं ताकि किरदार को पूरी तरह से न्याय दे सकूं। विषकन्या खतरनाक, रहस्यमयी और ज़हर से भरी हुई है।यही गुण इसे मेरे लिए और रोमांचक बनाते हैं।’
पवित्रा पुनिया ने कहा, ‘मेरे किरदार को आए कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन मैं पहले ही दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया महसूस कर सकती हूं। जब भी किसी शो में एक नया किरदार आता है, तो वह ताजगी और रोमांच लेकर आता है। विषकन्या की मौजूदगी ने कहानी में रहस्य और खतरे का नया पहलू जोड़ा है, क्योंकि वह हर मायने में ज़हर से भरी हुई है।शारीरिक रूप से भी और मानसिक रूप से भी। मैं उम्मीद करती हूं कि मेरा किरदार तेनाली रामा की सफलता में योगदान देगा और दर्शकों को लंबे समय तक बांधे रखेगा।’