प्रधानमंत्री मोदी ने किया बागेश्वर धाम में पूजन-अर्चन

गढ़ा (छतरपुर), 23 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम पहुंच कर वहां श्री हनुमान जी का विधिविधान से पूजन-अर्चन किया।

श्री मोदी ने बागेश्वर धाम का भ्रमण भी किया। पूरे समय के दौरान उनके साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी उपस्थित रहे।

पूजन-दर्शन के उपरांत श्री मोदी दो सौ करोड़ से अधिक रुपयों की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। वे लोगों को संबोधित करने के बाद वापस खजुराहो होते हुए भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

श्री मोदी भोपाल में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रिविश्राम राजभवन में करेंगे और कल यानी 24 फरवरी को दो दिवसीय ग्लोबल इंवेर्स्टस समिट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Next Post

छुआछूत की बीमारी नहीं कैंसर, बस रहें इसके प्रति जागरुक : मोदी

Sun Feb 23 , 2025
गढ़ा (छतरपुर), 23 फरवरी (वार्ता) केंद्र सरकार की ओर से कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए लगातार उठाए जा रहे कदमों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कैंसर कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है, बस इसे लेकर जागरुक रहने की आवश्यकता है। श्री मोदी मध्यप्रदेश के छतरपुर […]

You May Like