मध्यप्रदेश ने प्रमाणित किया, एशिया में सफलता से बस सकते हैं चीते : यादव

भोपाल, 28 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ माेहन यादव ने आज कहा कि चीते परिवार में पांच नन्हे मेहमानों के आने के माध्यम से मध्यप्रदेश ने साबित कर दिया है कि चीतों को एशिया में सफलतापूर्वक बसाया जा सकता है।

डॉ यादव ने आज अपने बयान में कहा कि चीता परिवार में पांच नए नन्हे मेहमानों का आगमन हुआ है। यह हमारे वन्यजीव संरक्षण, पर्यटन विकास और पर्यावरण संतुलन के प्रति प्रतिबद्ध प्रयासों का सुंदर परिणाम है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, विश्व के सामने यह प्रमाणित कर रहा है कि एशिया में भी चीतों को सफलतापूर्वक बसाया जा सकता है। राज्य की ये उपलब्धि प्रकृति संरक्षण की दिशा में एक अनुपम उदाहरण है।

श्योपुर जिले के कूनो में पांच साल की मादा चीता निर्वा ने हाल ही में पांच शावकों को जन्म दिया है। डॉ यादव ने कल इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था कि इन नन्हें शावकों का आगमन चीता प्रोजेक्ट की सफलता और भारत की समृद्ध जैव-विविधता का प्रतीक है।

 

Next Post

प्रदेश के 4 जि़लों में ED का छापा, इंदौर में हुई सबसे बड़ी कार्रवाई 

Mon Apr 28 , 2025
भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय ने प्रदेश के 4 जिलों के शराब कारोबारियों के ठिकानो पर छापा मारा, जिसमे सबसे बड़ी कार्रवाई इंदौर में हुई वही भोपाल के शराब कारोबारी की तलाश जारी है, जलबलपुर और मंदसौर के शराब व्यपारियों के ठिकानो की भी जांच की जा रही है, सभी मिला कर […]

You May Like