अफीम फसल यौवन पर, आगामी 15 दिनों में होगी लूणी चीरनी शुरू, नकली कृषि दवाइयों से बढ़ रह खतरा

पिपलियामण्डी। काला सोना के नाम से मशहूर अफीम फसल पूरे यौवन पर है, खेतों में अफीम फसल पर सफेद फूलों की चादर बिछी हुई है। किसानों लूनी, चिरनी का इंतजार है। संभावना है किसान 15 से 20 दिनों में अफीम की लूनी, चिरनी शुरु कर देंगे। बादरी के किसान दशरथ शर्मा ने बताया पर्यावरण ने साथ दिया तो पैदावार अच्छी रहेगी, लेकिन वर्तमान में सफेद, काली मस्सी सहित खाखरिया रोग से अफीम फसल प्रभावित हो रही है। जिसके कारण हो सकता हे कि पैदावार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। इन रोगों से बचाव के लिए किसान कीटनाशक का उपयोग कर रहे है, जिन्हें कृषि दवाई विक्रेता मनमाने दामों पर बेच रहे है, जिस पर संबंधित विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है। नकली दवाइयों की भी संभावना बनी हुई है। कृषि विभाग को ऐसे नकली दवाई विक्रेताओं की जांच कर कार्यवाही करना चाहिए, जिससे किसानों को दोहरी मार न पड़े। कृषि दवाई विक्रेताआंे द्वारा न तो पक्का बिल दिया जाता हैं, क्योंकि अधिकतर किसानों के पास उपज बेचने के बाद ही पैसा हाथ में आता हैं। दवाइयां उधार मिलने के कारण एक तरफ से वे नकली भी दी जा रही है, साथ ही मोटी रकम भी किसानों से वसूली जा रही हे।

Next Post

लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया , दिल्ली जनोदश पर प्रियंका ने कहा

Sat Feb 8 , 2025
वायनाड 08 फरवरी (वार्ता) अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) महासचिव एवं वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि लोगों ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में बदलाव के लिए वोट दिया तथा हमें और मेहनत करनी होगी और लोगों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील होना होगा।” सुश्री वाड्रा […]

You May Like