जबलपुर: गोराबाजार थाना अंतर्गत भीटा में बिजली बिल वसूलने पहुंचे लाइनमेन और हेल्पर के साथ उपभोक्ता ने अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शासकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न करने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।पुलिस के मुताबिक पलाश राय 32 वर्ष निवासी कजरवारा रोड थाना गोराबजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी बिलहरी में लाईन मेन के पद पर कार्यरत है।
रविवार को वे बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के लिये ग्राम भीटा मुन्नी बाई पटैल के घर स्कूल मोहल्ला भीटा अपने साथी कर्मचारी ब्रजमोहन सिंह के साथ गया था दोपहर लगभग 12-30 बजे मुन्नीबाई पटैल केा बिल भुगतान करने के लिए कहा तो कुछ नहीं बोली, तभी मुन्नी बाई पटेल का लडक़ा विजय पटैल घर से निकला और अभद्रता करते हुऐ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुये उसके साथ झूमाझपटी कर हाथ मुक्कों से मारपीट की। उसका मोबाइल छुड़ाकर फैंक दिया जिससे मोबाइल की स्क्रीन टूट गई। उसके हेल्पर कर्मचारी ब्रजमोहन सिंह बीच बचाव करने लगा तो ब्रजमोहन के साथ भी झूमाझपटी किया।
