भोपाल। गुणायतन परिवार ने ऐतिहासिक पहल करते हुए “श्री विद्या प्रमाण गुरुकुलम्” की स्थापना की। यह गुरुकुल एक ऐसा केन्द्र है जहां आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ आत्मिक मूल्य, संयम, संस्कार और आत्मबोध की शिक्षा भी दी जाएगी। यहां के संस्कार युक्त, सात्विक और उत्कृष्ट वातावरण में 180 मेघावी छात्रों को सम्पूर्ण रूप से नि:शुल्क विद्यार्जन का श्रेष्ठ अवसर प्राप्त होगा। मुनि श्री प्रमाणसागर महाराज भोपाल में “विद्याप्रमाण गुरुकुलम्” के प्रथम स्थापना समारोह में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि_ “जीवन के निर्माण में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है। आपने आगे कहा कि “गुणायतन” ने आज तक जो भी कार्य अपने हाथों में लिये हैं उन्हें पूर्ण निष्ठा के साथ पूर्ण किया है।
श्री विद्या प्रमाण गुरुकुलम का भव्य शुभारंभ,सम्पूर्ण शिक्षा होगी नि:शुल्क
