बैढ़न में धूल भरी आंधी से बिजली गुल, शादी के टेंट उड़ गए

सिंगरौली। आज शाम करीब 4:30 बजे धूल भरी आंधी ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। वही सबसे ज्यादा नुकसान वैवाहिक एवं मांगलिक कार्य के लिए लगे टेंट व्यवसायियों को हुआ है। जहां टेंट उड़ गये। दरअसल ऊर्जाधानी में पिछले 24 घंटे से मौसम ने करवट बदल लिया है। बीते दिन कल शनिवार की शाम के वक्त बूंदा-बांदी हुई थी। आज दिन रविवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुये थे। जिसके चलते ऊर्जाधानी का पारा अधिकतम 35 डिग्री एवं न्यूनतम 23 डिग्री रहा है। आज शाम करीब 45 मिनट तक तेज तूफान का असर रहा है। इस तूफान से शहर के कई छोटी-छोटी होर्ल्डिंगें उड़ गई। साथ ही तिलकोत्सव व शादी-विवाह के लिए लगे टेंट भी तेज आंधी में देखते ही देखते उड़ गये। बैढ़न, सासन, शिवपहड़ी, देवसर व चितरंगी इलाके के व्यवसायियों को जहां नुकसान हुआ है। टेंट के पर्दे, पाईप फट गये। साथ ही मांगलिक कार्यक्रमों में तूफान ने खलल डाल दिया है। देर शाम तक समूचे जिले में तेज हवाओं का असर रहा। साथ ही कहीं न कहीं बूंदा-बांदी भी होती रही।

जिला मुख्यालय बैढ़न शहर में एक बार नही, करीब दो घंटे के दौरान 30 से 35 बार बिजली ट्रीप हुई है। यही हाल ग्रामीणों अंचलों का है। जहां जिले के दूरस्थ अंचल में बिजली कई घंटे गुल रही। गनिमत रही कि मौसम का मिजाज बदलने के बाद गर्मी से कुछ राहत मिली है। जिसके चलते लोग ज्यादा परेशान नही हुये हैं, लेकिन बिजली के बार-बार गुुल होने पर उपभोक्ता एमपीईबी के अधिकारियों के लचर व्यवस्था को लेकर कोसते रहे ।

Next Post

आयुध निर्माणी कार्य समिति चुनाव में इंटक और स्वतंत्र मजदूर यूनियन की जीत 

Sun Apr 27 , 2025
इटारसी। आयुध निर्माणी कार्य समिति के वर्ष 2025-27 चुनाव में आयुध निर्माणी मजदूर कांग्रेस इंटक यूनियन एवं स्वतंत्र मजदूर यूनियन के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। यहां इंटक और स्वतंत्र मजदूर यूनियन ने मिलकर चुनाव लड़ा था। जीते उम्मीदवारों को मिले मत इस प्रकार हैं। अमित चौहान -568 आनंदमोहन […]

You May Like