सेमलीजदीद एवं ग्राम कुंडी में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

इछावर। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने ग्राम सेमलीजदीद एवं ग्राम कुंडी में आयोजित कार्यक्रम में 32.50 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया.वर्मा ने ग्राम सेमलीजदीद में 25 लाख रुपए लागत की पुलिया, एक लाख रुपये लागत के चबुतरा निर्माण कार्य एवं 4 लाख रुपए लागत के मुरमीकरण कार्य का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने ग्राम कुंडी में होने वाले पुलिया निर्माण कार्य एवं 2.50 लाख रुपए लागत के चबुतरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया.इस अवसर पर राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि गरीबों के स्वयं के पक्के घर के सपने को साकार करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है. गरीबों को नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है और महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए हैं. इसके साथ ही सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रही है.

Next Post

उद्योगपति बनना मंदिर के समान, पूर्व की व्यवस्था में क्षमता का उपयोग नहीं हुआ

Sun Apr 27 , 2025
इंदौर. प्रदेश में दो महीने से भी कम समय में 30 लाख करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट हुआ है. अब हालत यह है कि उद्योग लगाने के लिए डिमांड ज्यादा है और जमीन कम पड़ रही है. यह आमूल चूल परिवर्तन प्रदेश में 18 नीतियां बनाने से आया है. आज पूरी […]

You May Like