
उज्जैन। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में 22 पाकिस्तानियों के निवासरत होने की जानकारी मिली है। एसपी प्रदीप शर्मा ने सभी के दस्तावेज खंगाले। इधर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह पाकिस्तानियों के बारे में जांच पड़ताल करें।
उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर में कुल 22 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। जो लॉन्ग टर्म वीजा पर हैं। इनमें जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में चार, महाकाल थाना क्षेत्र में दो, खाचरौद में एक, पंवासा में एक, महिदपुर में चार, चिमनगंज में चार, नीलगंगा में चार और बडऩगर में दो के रहने की जानकारी मिली है।
22 पाकिस्तानियों में से 10 सिंधी
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर में कुल 22 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जो लॉन्ग टर्म वीजा पर हैं। इनमें मुस्लिम 12 लोग और सिंधी समाज के 10 लोग है। जिसमें 18 महिलाएं 2 पुरुष 2 बच्चे शामिल हैं। हालांकि, सरकार की ओर से फिलहाल लॉन्ग टर्म वीजा वालों को बाहर निकालने के निर्देश नहीं मिले हैं। उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदेश जारी किए है कि जो भी पाकिस्तानी यहां पर है , स्वास्थ्य वीजा पर आए, अस्थाई वीजा पर आए है, उनको यहां से वापस पाकिस्तान भेजा जाए। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने भी पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा से चर्चा की । सांसद ने यह भी बताया कि महाकाल बड़ा तीर्थ यहां पर प्रतिदिन लाखों लोग दर्शन करने आते हैं, तो उनकी सुरक्षा के विषय में भी एसपी से बात की है।
