कांग्रेस महामंत्री रेखा जैन का उज्जैन में फूंका पुतला ब्राह्मण समाज टिप्पणी से हुआ नाराज महाकाल मंदिर के पुजारी भी भड़के नेत्री को कांग्रेस से निष्काषित करने की मांग
उज्जैन:रामघाट पर कांग्रेस नेत्री रेखा जैन का पुतला दहन करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के पदाधिकरियों, तीर्थ पुरोहित व महाकाल के पण्डे पुजारीयो ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मांग की है कि रेखा जैन को पार्टी से निष्कासित किया जाए.
दरअसल जबलुपर निवासी कांग्रेस नेत्री रेखा जैन ने औरंगजेब की तुलना भगवान परशुराम से कर दी. इसके बाद उनकी मुसीबतें बढ़ गई हैं. चौतरफ़ा जैन का विरोध होने लगा है और अब सड़कों पर उनके पुतले भी जलाए जाने लगे हैं.
सड़कों पर उतरा ब्राह्मण समाज
ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरा और मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की महामंत्री रेखा पति विनोद जैन का पुतला दहन करते हुए नारेबाजी कर डाली. मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा.
सोशल मीडिया पर डाली थी पोस्ट
कांग्रेस नेत्री पार्टी में महामंत्री के पद पर है, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने औरंगजेब की तुलना भगवान परशुराम से करते हुए लिखा था कि औरंगजेब ने अपने भाई का सिर काटकर अपने पिता को भेंट किया था जबकि परशुराम ने अपनी माता का सिर काट डाला था, एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जैन ने डाली थी.
महाकाल के पण्डे पुजारी भी नाराज
सके बाद हिंदू धर्मावलंबियों से लेकर ब्राह्मण समाज और महाकाल मंदिर के पंडित पुजारी पुरोहित नाराज हो गए. लगातार कांग्रेस नेत्री का विरोध सोशल मीडिया से लेकर सड़कों पर अब देखने को मिल रहा है, भगवान परशुराम को घृणा का प्रतीक बताते हुए रेखा जैन ने कई सारी अनर्गल टिप्पणियां फेसबुक पर लिखी थी. सोशल मीडिया पर रेखा जैन की पोस्ट वायरल होते हुए जब उज्जैन पहुंची तो यहां भी विरोध बढ़ गया.
रेखा जैन ने माफी मांगी
इधर सोशल मीडिया से लेकर सड़कों पर धरना प्रदर्शन आंदोलन होता देख कांग्रेस नेता रेखा जैन ने माफी भी मांग ली है. कांग्रेस ने भी इसे व्यक्तिगत टिप्पणी बताया है और किनारा करने की कोशिश की है. बावजूद इसके कांग्रेस ने इसे गंभीरता से लेते हुए रेखा जैन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया. महाकाल मंदिर के पुजारियों ने विरोध करते हुए कांग्रेस नेत्री रेखा जैन की निंदा की है और देशभर में उनके पुतले जलाने का आह्वान भी किया है