पेट्रोल भरकर निकले रेल टैंकर में आग से डिपो में हड़कंप, जबलपुर से 9 दमकल भेजीं

जबलपुर: शहपुरा भिटौनी रेलवे स्टेशन के पास पैट्रोल से भरे दो रेल टैंकर में रात 9 बजे अचानक आग लग जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार रेल टैंकर बीपीसीएल के शहपुरा भिटौनी पेट्रोलियम डिपो से पैट्रोल भरकर निकले ही थे कि अचानक एक रैक में आग लग गई, देखते देखते यह आग दूसरे रैक तक पहुंच गई। आग लगने की सूचना मिलती ही जबलपुर से मौके पर 9 फायर ब्रिगेड के वाहन रवाना किए गए।

इसके अलावा आसपास के क्षेत्र से और अन्य सरकारी केंद्रों में स्थित अग्निशमन वाहन को भी मौके पर पहुंचाया गया है। जहां पहुंचे दमकल के वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे के रैक में लगी आग पर काबू पाया। आग लग जाने से किसी प्रकार कोई जानकारी नहीं हुई है। आग कैसे लगी अभी इसका कारण पता नहीं चला है।
ट्रेक में खड़े- खड़े भड़की आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेट्रोल से भरे टैंक में रेलवे ट्रैक पर अचानक खड़े-खड़े ही आग लग गई थी, जिससे किसी को कुछ पता ही नहीं चल सका, देखते ही देखते आग पेट्रोल टैंक के रैक तक पहुंच गई, जिससे आस- पास मौजूद लोग घबरा गए और इधर उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे।
इनका कहना है
रेल टैंकर बीपीसीएल के शहपुरा भिटौनी पेट्रोलियम डिपो से पैट्रोल भरकर निकले ही थे कि अचानक एक रैक में आग लग गई। तत्काल नगरनिगम जबलपुर एवं अन्य नगरीय निकायों से फायर फाइटर भेजकर आग पर क़ाबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।
दीपक सक्सेना, कलेक्टर

Next Post

तीन लाख के गांजे के साथ दो तस्कर अरेस्ट

Sat Apr 26 , 2025
जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 15 किलो गांजा कीमती लगभग 3 लाख रूपये का एवं नगद 800 रूपये का जब्त किया गया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी रीतेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि क्राइम […]

You May Like