जबलपुर: शहपुरा भिटौनी रेलवे स्टेशन के पास पैट्रोल से भरे दो रेल टैंकर में रात 9 बजे अचानक आग लग जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार रेल टैंकर बीपीसीएल के शहपुरा भिटौनी पेट्रोलियम डिपो से पैट्रोल भरकर निकले ही थे कि अचानक एक रैक में आग लग गई, देखते देखते यह आग दूसरे रैक तक पहुंच गई। आग लगने की सूचना मिलती ही जबलपुर से मौके पर 9 फायर ब्रिगेड के वाहन रवाना किए गए।
इसके अलावा आसपास के क्षेत्र से और अन्य सरकारी केंद्रों में स्थित अग्निशमन वाहन को भी मौके पर पहुंचाया गया है। जहां पहुंचे दमकल के वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे के रैक में लगी आग पर काबू पाया। आग लग जाने से किसी प्रकार कोई जानकारी नहीं हुई है। आग कैसे लगी अभी इसका कारण पता नहीं चला है।
ट्रेक में खड़े- खड़े भड़की आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेट्रोल से भरे टैंक में रेलवे ट्रैक पर अचानक खड़े-खड़े ही आग लग गई थी, जिससे किसी को कुछ पता ही नहीं चल सका, देखते ही देखते आग पेट्रोल टैंक के रैक तक पहुंच गई, जिससे आस- पास मौजूद लोग घबरा गए और इधर उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे।
इनका कहना है
रेल टैंकर बीपीसीएल के शहपुरा भिटौनी पेट्रोलियम डिपो से पैट्रोल भरकर निकले ही थे कि अचानक एक रैक में आग लग गई। तत्काल नगरनिगम जबलपुर एवं अन्य नगरीय निकायों से फायर फाइटर भेजकर आग पर क़ाबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।
दीपक सक्सेना, कलेक्टर
