भोपाल। नगर निगम द्वारा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के बीच आ रहे 6 मकानों को ध्वस्त कर दिया,यह सभी मकान अर्जुन नगर के थे, दरअसल बोगदा पुल्ल के पास मेट्रो का जंक्शन बनना है. जहा पर दोनों लाइन एक दूसरे को क्रॉस करेंगी। जिसके साथ ही निगम के अतिक्रमण दस्ते ने इन मकानों के साथ जोन 20 के नई जेल रोड फादर एंजिल स्कूल के सामने अवैध रूप से बनाई गई 1 बाउंड्रीवाल, 8 पक्के पिलर और 1 जीना पर भी नगर निगम की जेसीबी चलाई। इसके साथ ही अवैध रूप से बन रही हुजूर इलाके के सिकंदराबाद के पास मुगालिया इलाके में अवैध कॉलोनियों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई कर ,करीब 15 एकड़ से ज्यादा पर बन रही अवैध कॉलोनी की निर्माणाधीन रोड पर जेसीबी चलाई गई। इसी से लगी तीन से ज्यादा कॉलोनियों की भी जांच शुरू कर दी गई है। तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि समृद्धि फॉर्म पर 15 एकड़ से ज्यादा भूमि पर प्लॉट काटे जा रहे थे। यह जमीन प्रमोद पाटीदार समेत अन्य के नाम पर दर्ज है। सभी को नोटिस भेजे जाएंगे।
मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए बाधा बने अर्जुन नगर के 6 मकान ध्वस्त
