सीआरपीएफ के कुक की अचनाक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा

नीमच। जिले के सीआरपीएफ कैंपस में शुक्रवार को खाना बनाते समय एक सीआरपीएफ जवान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। शव का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। कैंट थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार, सीआरपीएफ में कुक का काम करने वाले दिनेश पिता हुकुमचंद्र डूंगरवाल (42) निवासी स्कीम नंबर 9 सीआरपीएफ में खाने बना रहे थे। तभी उनकी तबीयत बिगडऩे लगी। इसके बाद जिला अस्पताल लाते समय दिनेश की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने दिनेश के शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने सौरभ डूंगरवाल पुत्र दिनेश के बयान दर्ज किए हैं। सौरभ ने पुलिस को बताया कि उनके पिता को कुछ समय से बीपी और शुगर की समस्या थी। हालांकि मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

Next Post

आतंकी हमले से आहत होकर मुस्लिम धर्म छोड़ा

Fri Apr 25 , 2025
दरगाह पर करवाई हनुमान चालीसा, प्रसाद वितरण भी किया   इंदौर. पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आहत होकर शहर के कुलकर्णी भट्टा इलाके में मुस्लिम धर्म अपना चुके व्यक्ति ने फिर से हिंदू धर्म अपना लिया. साथ ही दरगाह परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करवाया. इस मौके पर […]

You May Like