दोहा, (वार्ता) चीन के ओलंपिक चैंपियन वांग चुकिन और सुन यिंगशा ने शनिवार को विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जापानी टीम को 3-1 से हराकर अपना तीसरा मिश्रित युगल खिताब जीता।
दूसरे वरीय जोड़ी ने 16वीं वरीय महारू योशिमुरा और सत्सुकी ओडो की जोड़ी को 39 मिनट में 11-7, 11-8, 7-11, 11-8 से हराकर जीत हासिल की। इससे पहले दिन में वांग और सुन क्रमश: पुरुष और महिला एकल फाइनल में पहुंचे।
