वांग/सन ने टीटी विश्व चैंपियनशिप में लगातार तीसरा मिश्रित युगल खिताब जीता

दोहा, (वार्ता) चीन के ओलंपिक चैंपियन वांग चुकिन और सुन यिंगशा ने शनिवार को विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जापानी टीम को 3-1 से हराकर अपना तीसरा मिश्रित युगल खिताब जीता।

दूसरे वरीय जोड़ी ने 16वीं वरीय महारू योशिमुरा और सत्सुकी ओडो की जोड़ी को 39 मिनट में 11-7, 11-8, 7-11, 11-8 से हराकर जीत हासिल की। इससे पहले दिन में वांग और सुन क्रमश: पुरुष और महिला एकल फाइनल में पहुंचे।

Next Post

बीरेंद्र लाकड़ा बने भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम में सहायक कोच

Sun May 25 , 2025
नई दिल्ली, (वार्ता) पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा को भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम में सहायक कोच के रूप में शामिल किया गया है। वह दिग्गज गोलकीपर और मौजूदा कोच पीआर श्रीजेश के साथ मिलकर काम करेंगे। 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाली एफआईएच […]

You May Like