सभी पुराने कुएँ, बावड़ियाँ, नदियाँ एवं स्टॉप डेम्स की सफाई हो

इंदौर: जिला पंचायत इंदौर की साधारण सभा की बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित जल संकट को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को ठोस कार्ययोजना तैयार करने के स्पष्ट निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आगामी ग्रीष्म ऋतु में किसी भी गांव को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए.

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के सभी पुराने कुएँ, बावड़ियाँ, नदियाँ एवं स्टॉप डेम्स की सफाई एवं जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाए. प्रत्येक पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधि इन कार्यों की निगरानी करें और जनता को भी इस अभियान से जोड़ा जाए। जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाया जाए.
सुचारू जल आपूर्ति पर रहेगा विशेष ध्यान
मंत्री सिलावट ने कहा कि जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक शीघ्र ही बुलाई जाएगी, जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों की सहभागिता रहेगी. इस बैठक का उद्देश्य गांव-गांव तक जल आपूर्ति को सुनिश्चित करना तथा संभावित संकट क्षेत्रों की पहचान कर त्वरित समाधान प्रस्तुत करना होगा.

Next Post

37 फिश पार्लर और बंगाली ब्रिज के नीचे स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनेगा

Fri Apr 25 , 2025
इंदौर:नगर निगम इंदौर द्वारा शहर में 37 फिश पार्लर बनाने की योजना तैयार की गई है. इस संबंध में कार्यवाहक महापौर राजेंद्र राठौर ने मेयर इन काउंसिल सदस्य अश्विनी शुक्ल के साथ मिलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर फिश पार्लर के लिए उपयुक्त स्थानों का निरीक्षण किया. राठौर […]

You May Like