मुस्लिम समुदाय ने अग्रि पीडि़तों की सहायता के लिए बढ़ाये हाँथ

भैरुंदा। विगत दिनों नगर के मुख्य जेपी मार्केट में स्थित तीन दुकान में आग लग गई थी. इस आगजनी में तीन दुकान जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. आसपास के क्षेत्रों से दमकल वाहन बुलाकर आग पर काबू पाया गया. नगर में हुई इस आगजनी को लेकर हर कोई हैरान हो गया. गौरतलब है कि सुपर बूट हाउस में पहले आग लगी और इसके बाद पास की ही च्वाइस कलेक्शन तथा एक अन्य दुकान में आग की चपेट में आ गई और तीनों दुकान धू-धू कर जल गई. इस आगजनी में हुए नुकसान की बात की जाए तो अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों दुकानदारों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. घटना के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा इन दुकानदारों के लिए सहायता राशि एकत्रित की जा रही है. नगर में भ्रमण करते हुए मुस्लिम समुदाय के घर तथा दुकानों से सहायता राशि ले रहे हैं और यह सहायता राशि एकत्रित कर एसडीएम को सौंपी जाएगी.

Next Post

शैतान सिंह चैराहे से शाहपुरा तक नाली पर हुआ अतिक्रमण हटाया

Thu Apr 24 , 2025
भोपाल। नगर निगम द्वारा शैतान सिंह चैराहे से शाहपुरा तक नाली पर अवैध रूप से फर्शियां आदि लगाकर किये गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के माध्यम से हटाने की कार्रवाई की साथ ही सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से रखे गए पानी के डंम, गुमठियां, गन्ने […]

You May Like