पहलगाम आतंकवादी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी, एक हमलावर के स्थानीय होने की आशंका

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में शामिल तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को जारी किए।

इस हमले में 27 पर्यटकों और एक स्थानीय सहित 28 लोगों की मौत हुई है।

जांच से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि हमले में शामिल एक आतंकवादी स्थानीय हो सकता है। शुरुआती जांच में तीन से चार आतंकवादियों के शामिल होने के संकेत मिले हैं। चश्मदीदों और हमले से बचे लोगों के बयानों के आधार पर संदिग्धों के स्केच तैयार किए गए हैं।

जांचकर्ताओं का मानना है कि हमलावर सेना जैसी वर्दी में थे और उन्हें हमले से पहले इलाके की रेकी करने में किसी स्थानीय की मदद मिली थी। सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी किश्तवाड़ से कोकरनाग होते हुए बैसारन पहुंचे, जिसमें एक स्थानीय आतंकवादी या हैंडलर ने मदद की। पुलिस ने कई स्थानीय लोगों से पूछताछ की है, लेकिन अब तक कोई औपचारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

सूत्रों के अनुसार, मौके से मिले कारतूसों से पता चला है कि आतंकवादियों के पास असॉल्ट राइफलें और एक अमेरिकी एम4 कार्बाइन थी। फिलहाल, मामले की जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस कर रही है, लेकिन जल्द ही इसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपे जाने की संभावना है।

अनंतनाग जिले में हुए हमले की जांच के लिए एनआईए की टीम ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया और शुरुआती सबूत जुटाए। पहलगाम के पास बैसारन घास के मैदान के घने जंगलों में आज भी बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना, पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पैरा कमांडो की संयुक्त टीमें आतंकियों की तलाश में इलाके को खंगाल रही हैं।

 

 

Next Post

पूर्ण बंद के बीच जम्मू में पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

Wed Apr 23 , 2025
जम्मू, 23 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ जम्मू के लोगों ने बुधवार को क्षेत्र में पूर्ण बंद के बीच पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन किया। व्यापारियों, वकीलों और ट्रांसपोर्टरों के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक निकायों ने भी कई स्थानों पर प्रदर्शन […]

You May Like