नौसेना के लिए 2960 करोड़ रूपये की लागत से खरीदी जायेंगी मिसाइल प्रणाली

नयी दिल्ली 16 जनवरी (वार्ता) रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के लिए लगभग 2,960 करोड़ रुपये की लागत से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की आपूर्ति के लिए भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

रक्षा मंत्रालय ने गुरूवार को यहां बताया कि रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में रक्षा मंत्रालय और बीडीएल के अधिकारियों ने इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए ।

यह मिसाइल प्रणाली एक मानक फिट है, जो कई भारतीय नौसेना युद्धपोतों पर लगी है और इसे भविष्य में अधिग्रहण के लिए नियोजित अधिकांश प्लेटफार्मों पर तैनात किए जाने की योजना है। यह अनुबंध भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने और उन्नत सैन्य तकनीक को स्वदेशी बनाने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

इस मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर देने के साथ बीडीएल द्वारा ‘ खरीदें (भारतीय)’ श्रेणी के तहत की जाएगी, जिसमें काफी हद तक स्वदेशी सामग्री होगी।

Next Post

सबसे आखरी में होगी इंदौर जिले के दोनों अध्यक्षों की घोषणा!

Thu Jan 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत भाजपा ने जिला अध्यक्ष की घोषणा प्रारंभ कर दी है. अभी तक बीस अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है. उज्जैन से शुरुआत इसलिए की गई, क्योंकि यह मुख्यमंत्री का गृह जिला है. इसी तरह विदिशा केंद्रीय […]

You May Like

मनोरंजन