चेतकपुरी रोड को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान

ग्वालियर: ग्वालियर के प्रबुद्ध जन नीडम आरओबी के शुभारंभ के बाद अब चेतकपुरी रोड बनवाने के लिए पुनः सक्रिय हो गये है। महानगर के प्रबुद्ध जनों ने अब चेतकपुरी की लगभग छह माह से खुदी पडी सडक के लिए सोशल मीडिया पर आवाज उठाना शुरू कर दिया है। वहीं प्रबुद्धजनों ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के 24 अप्रैल के प्रस्तावित दौरे से पहले आमजन की सुविधा को देखते हुये तत्काल चेतकपुरी रोड निर्माण कराये जाने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि चेतकपुरी रोड महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि से चेतकपुरी रोड तक डाली गई बडी सीवर लाइन के चलते खुदी पडी है। हालांकि उक्त सडक पर सीवर लाइन डालने का कार्य विगत 15 दिन पूर्व ही पूरा हो चुका है.

लेकिन उसके बाद भी ठेकेदार द्वारा अभी तक सड़क नहीं बनवाई गई है और न ही अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे है। जिसके चलते चेतकपुरी रोड पर धूल के गुबार उड रहे है। और वहां से निकलने वाले राहगीर धूल से रंगे पुते होकर निकल रहे है। और प्रशासन को कोस रहे है। दिन में लगातार उडने वाली धूल को दबाने के लिए टैंकर से पानी तो जरूर डलवा रहा है लेकिन उक्त सडक पर अभी तक ठेकेदार ने निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया है।

Next Post

खाली पड़े प्लॉट पर भैंस बांधने को लेकर विवाद में दो पक्ष भिड़े गोलियां चलीं

Sat Apr 19 , 2025
ग्वालियर: खाली पड़े प्लॉट पर भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने तोड़फोड़ कर दी, तो दूसरे पक्ष ने फायरिंग की। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार कॉलोनी में हुई।घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के […]

You May Like