शिवपुरी, 18 अप्रैल (वार्ता) देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख सेनानी अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले स्थित उनकी समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर उनकी प्रतिमा के समक्ष जिला प्रशासन और स्थानीय नागरिकों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस अवसर पर स्वराज संस्थान, भोपाल एवं जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तथा दो दिवसीय शहीदी मेले का उद्घाटन किया गया। इसमें तात्या टोपे से संबंधित पत्र और उनके उपलब्ध सामान की प्रदर्शनी लगाई गई। सुरक्षा बलों ने इस प्रदर्शनी में हथियारों का प्रदर्शन करने के लिए एक स्टॉल भी लगाया।
तात्या टोपे को शिवपुरी में अंग्रेजों की अदालत में फांसी की सजा सुनाई थी और आज के दिन ही उन्हें शिवपुरी में फांसी दी गई थी। जिस स्थान पर उनका बलिदान हुआ उस स्थान पर उनकी एक विशाल प्रतिमा पूर्व में स्थापित की गई है। इसी स्थान पर प्रतिवर्ष उनके बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होता है।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, स्वराज संस्थान के अधिकारियों समेत भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

