5 एम्बुलेंस जब्त, नहीं थीं बुनियादी चिकित्सा सुविधाएँ

इंदौर:एमवाय हॉस्पिटल क्षेत्र में अवैध एम्बुलेंस संचालन पर अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की गई. अवैध रूप से संचालित 5 एम्बुलेंस जप्त की गई.मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन को प्राप्त सूचनाओं के अनुसार एमवाय हॉस्पिटल तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों में कुछ एम्बुलेंस संचालक निजी अस्पतालों से संपर्क कर शासकीय अस्पताल के मरीजों को निजी अस्पतालों में रेफर कर रहे थे.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए श्री जैन के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी इंदौर प्रदीप कुमार शर्मा, एआरटीओ राजेश गुप्ता एवं विशेष जांच दल प्रभारी परिवहन निरीक्षक जितेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में आज एमवाय हॉस्पिटल परिसर एवं आस-पास के क्षेत्र में आकस्मिक जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एम्बुलेंस क्रमांक एमपी41-टीए-0836, एमपी12डीए0194, एमपी09एडी2547, एमपी09 एसी1868 तथा एमपी09डीई1627 की जांच की गई. जांच के समय ये वाहन बिना वैध दस्तावेजों के संचालित होते पाए गए तथा इनमें आवश्यक बुनियादी चिकित्सकीय सुविधाएँ भी उपलब्ध नहीं थीं

Next Post

रावजी बाज़ार से लेकर सोनकर धर्मशाला तक बन रहे मार्ग ने व्यापार ठप किया

Fri Apr 18 , 2025
इंदौर: जूनी इंदौर क्षेत्र के रावजी बाज़ार थाना से लेकर सोनकर धर्मशाला तक का मार्ग दो वर्ष पहले से बनना शुरू हुआ. एक तरफ के कार्य में एक वर्ष लगा जिसमें व्यापारियों से लेकर रहवासियों तक कई तरह समस्याएं उठानी पड़ी थी. सोनकर धर्मशाला से कटकट पुरा की ओर जाने […]

You May Like