मुख्यमंत्री डॉ. यादव विकास कार्यों की सौगातें देने 24 अप्रैल को ग्वालियर आयेंगे

ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विकास कार्यों की सौगातें देने 24 अप्रैल को ग्वालियर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन उपनगर ग्वालियर में सीएम राइज स्कूल किलागेट के नवनिर्मित भवन, स्मार्ट स्कूल शिक्षानगर, फूलबाग के समीप नवनिर्मित 132 केव्ही का जीआईएस विद्युत उपकेन्द्र, सिविल हॉस्पिटल बिरलानगर का नवनिर्मित भवन, वेस्ट टू वंडरपार्क एवं हजीरा क्षेत्र में स्थित फुटबॉल मैदान का लोकार्पण करेंगे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कलेक्ट्रेट में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। साथ ही जिन कार्यों का मुख्यमंत्री डॉ. यादव लोकार्पण करने जा रहे हैं, उनमें शेष कार्य हर हाल में 22 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार व अपर कलेक्टर कुमार सत्यम सहित विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

भिण्ड में 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म

Thu Apr 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिण्ड। यहां 10 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म हुआ है। बच्ची का पिता टिक्की का ठेला लगाता है। आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह अटेर रोड की घटना है। पुलिस जांच में जुटी है। […]

You May Like