
नयी दिल्ली 15 अप्रैल (वार्ता) रेलवे और खाद्य निगम के बीच 21 अप्रैल को इंस्टिट्यूशनल फुटबॉल लीग का खिताबी मुकाबला खेला जायेगा।
डा.अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में उत्तर रेलवे ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी ) को 1-0 से हराया। रेवले की ओर से पुनीत पाल के इकलौते गोल कर अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाई।
गोल कीपर तुषार चोपड़ा के दमदार प्रदर्शन और आशुतोष थपलियाल के दर्शनीय गोल से पूर्व विजेता भारतीय खाद्य निगम उत्तर क्षेत्र ने युवा खिलाड़ियों से सजी कस्टम एन्ड सेंट्रल एक्साइज का 1-0 से हरा कर डीएसए इंस्टिट्यूशनल लीग के फाइनल में प्रवेश किया।