गड्ढे में बाइक और मोबाइल के बाद सरकारी बिल्डिंग में मिला, लापता युवक का शव

ग्वालियर:दो दिन से लापता युवक का शव एक सरकारी बिल्डिंग में मिला है। इससे पहले युवक की बाइक व मोबाइल एक दिन पहले घटना स्थल से तीन किलोमीटर दूर मिली थी। जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। युवक का शव मिलने के बाद परिजन आक्रोशित हैं और पुलिस पर युवक की गंभीरता से तलाश ना करने का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल पता नहीं चला है कि युवक की मौत कैसे हुई है।

आरोन निवासी 36 वर्षीय बृजेन्द्र उर्फ भूरा पुत्र पुरुषोत्तम सिकरवार किसान हैं और दो दिन पहले घर से घाटीगांव दवा लेने के लिए आया था। इसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा था। उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी आरोन थाने में दर्ज कराई थी।पुलिस उसकी तलाश कर रही थी कि बीते रोज उसकी बाइक और मोबाइल आरोन तिराहे पर मिला था।

किसान की बाइक व मोबाइल मिलने और उसके गायब होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी कि सूचना मिली कि एक युवक की लाश सिरसा तिराहा स्थित खाली सरकारी बिल्डिंग में पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि मृतक भूरा है। इसका पता चलते ही उसके परिजनों को सूचना दी।मामले का पता चलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित थे, उनका आरोप था कि दो दिन होने के बाद भी पुलिस ने लापरवाही बरती और उसकी तलाश गंभीरता से नहीं की।

Next Post

स्व. बंसल की स्मृति में लगेगा निशुल्क ह्रदय रोग जांच शिविर

Thu Apr 17 , 2025
ग्वालियर: वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. राजकुमार बंसल की पुण्य स्मृति में निशुल्क ह्रदय रोग जांच शिविर का आयोजन 19 अप्रैल को किया गया है। यह शिविर स्व. बंसल के चतुर्थ पुण्य स्मरण पर होगा। शिविर किडिज कार्नर स्कूल गणेश कालोनी नया बाजार पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे […]

You May Like