भोपाल। महापौर मालती राय व निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बिट्टन मार्केट में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मिलन में नवविवाहित वर-वधु को आशीर्वाद दिया। बिट्टन मार्किट सब्जी बाजार में बुधवार को आयोजित नि:शुल्क विवाह सम्मेलन में महापौर मालती राय व निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने 11 नवविवाहित वर-वधु को आशीर्वाद दिया और सुखमय जीवन की मंगल कामनाएं भी दी। जय माँ वैष्णो देवी दुर्गा उत्सव समिति, श्री राम रसोई समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पूर्व निगम परिषद अध्यक्ष डॉ .सुरजीत सिंह चैहान, बिट्टन मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरिओम खटीक सहित बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य, वर-वधुओं के परिजन व अन्य नागरिक मौजूद थे।
बिट्टन मार्केट में सामूहिक विवाह हुए महापौर राय व सूर्यवंशी ने दिया आशीर्वाद
