दिल्ली-रायपुर एयर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी खामी, यात्री घंटों परेशान

रायपुर,11 अगस्त (वार्ता) दिल्ली से रविवार रात रायपुर आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। विमान रात 8:15 बजे दिल्ली से रवाना होकर लगभग 10:05 बजे रायपुर हवाई अड्डा पर उतरा लेकिन डोर लॉक सिस्टम में दिक्कत आने से यात्री एक घंटे से ज्यादा समय तक विमान के अंदर ही फंसे रहे।
सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट में कांग्रेस महासचिव व सांसद वेणुगोपाल सहित कई सांसद भी सवार थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उड़ान के दौरान विमान में टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा और लैंडिंग के बाद दरवाजा न खुलने से परेशानी बढ़ी।
क्रू मेंबर्स लगातार यात्रियों को शांत कराते रहे और इसे ‘सिक्योरिटी ऑपरेशन’ बताया। आमतौर पर लैंडिंग के कुछ मिनट बाद विमान का दरवाजा खोल दिया जाता है, लेकिन इस खामी के चलते दरवाजा करीब 11:13 बजे खुल पाया। इस दौरान यात्री सीट पर बैठे-बैठे इंतजार करते रहे।
बताया गया कि उड़ान भरते समय भी विमान में हल्की तकनीकी समस्या महसूस हुई थी, हालांकि इसे नियंत्रित कर यात्रा पूरी की गई। एयर इंडिया इंजीनियरिंग टीम की कोशिशों के बाद दरवाजे की लॉकिंग सिस्टम को ठीक कर यात्रियों को बाहर निकाला गया।

Next Post

दिल्ली-एनसीआर के आवारा कुत्तों को जल्द हटाने का सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

Mon Aug 11 , 2025
सुप्रीम कोर्ट ने आठ हफ्तों के भीतर लगभग 5,000 आवारा कुत्तों के लिए रखने की व्यवस्था और कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण के लिए पर्याप्त कर्मचारियों को तैनात करने का भी निर्देश दिया Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like